(रांची)एक तरफ बारिश का कहर,तो दूसरी तरफ हाथियों का आतंक,दोनों मचा रहे हैं तबाही
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
ग्रामीणों की गुहार, मदद करो सरकारगोमिया/रांची 3 अक्टूबर (आरएनएस)। बीते तीन-चार दिनों से झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रहे बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बोकारो के गोमिया प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग पंचायतों में लगातार हो रहे बारिश के कारण कई लोगों के कच्चे मकान गिर गए हैं। प्रखंड के चूटे पंचायत के खरना गांव निवासी रुनवा देवी का कच्चा मकान, होसिर पंचायत के बबिता देवी का कच्चा मकान,सियारी पंचायत के अनिल टुडू का कच्चा मकान,लालो मरांडी के कच्चे मकान की दीवार, रामजी मांझी के घर का दीवार,साड़म पूर्वी पंचायत के मो0 मुस्ताक,सब्बीर,बाबुझनकर,मो0 सलीम,डोमन राम,साजिद अंसारी, मुमताज अंसारी के कच्चे मकान का दीवार गिर गया है। लगातार हो रहे बारिश में इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं दूसरी तरफ जंगली हाथियों का भी आतंक जारी है।बता दें कि प्रखंड के सियारी पंचायत के कांशीटांड़ में एतो मुर्मू,सेवा मांझी, बाबूचंद मांझी, रामजीवन मांझी,जगरनाथ मांझी,रखी किस्कू,बेनीराम मरांडी,वीरहोर डेरा के नवप्राथमिक विद्यालय का किचन शेड,चांदमुनी देवी,पार्वती देवी,सीमा टुडू,असनापानी के आरती देवी सहित कई लोगों के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है।वनविभाग के द्वारा लोगो को इन हाथियों के आतंक से बचाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया गया है।लोग किसी तरह अपने जानमाल की रक्षा कर पा रहे हैं।ग्रामीण बारिश का कहर और हाथियों के आतंक को एक साथ झेलने पर विवश हैं।ग्रामीण सरकार से लगा रहे हैं गुहार हैं कि हमारी मदद करो सरकार।अब सरकार को चाहिए कि इन ग्रामीण मदद जल्द से जल्द करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...