(रांची)एक ही खाता में कर दिया दो आधार का लिंकेज,खाते से निकल गई 20 हजार की राशि

  • 05-Oct-23 12:00 AM

रांची 5 अक्टूबर (आरएनएस)। कसमार की खैराचातर निवासी नीरा देवी जिसके खाते से दूसरे ने निकाल ली राशि कसमार: कसमार प्रखंड के खैराचातर में स्थित बीओआई, हमेशा सुर्खियों में रहता है,कभी मरे व्यक्ति का पेंशन देने में तो कभी केसीसी ऋण बांटने में। एक नया मामला अब खैराचातर शाखा की फिर से उजागर हुई है,जिसका खामियाजा एक 70 साल की बुजुर्ग महिला भुगत रही है?। बैंक की लापरवाही के कारण बुजुर्ग महिला के खाते में रखे गए 20 हजार रुपये की निकासी एक अन्य व्यक्ति द्वारा कर ली गई है। जिसके कारण पीडि़त बुजुर्ग महिला परेशान हैं। क्या है मामला कसमार के खैराचातर निवासी बुजुर्ग महिला नीरा देवी अपने बुढ़ापे के लिए किसी तरह बीओआई शाखा, खैराचातर में खाता खुलवाकर अपनी मेहनत की कमाई रखी थी। लेकिन बीओआई शाखा के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण महिला के खाता को दो आधार कार्ड में लिंकेज कर दिया गया। बुजुर्ग महिला नीरा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन जब बैंक जाकर अपनी जमा राशि की जानकारी बैंक कर्मियों द्वारा ली तो पता चला कि उनके खाते से 20 हजार की राशि निकल चुकी है। जबकि महिला नीरा ने बैंक से राशि की निकासी पिछले चार माह से नहीं की। मामले की शिकायत के बाद मामला आया सामनेमामले की जानकारी मिलने के बाद बुजुर्ग महिला ने इसकी लिखित शिकायत शाखा प्रबंधक से की तो मामला उजागर हुआ। शाखा प्रबंधक ने माना कि महिला के खाते में दो आधार लिंकेज हो गया है,और राशि की निकासी दूसरे आधार से हो रही है। हालांकि जानकारी मिलने के बाद खाते मे लेन-देन पर रोक लगा दी गई है। कब कितनी निकाली गई राशि : -- 7-05-2023 -- पांच सौ रुपए-- 18-06-2023-- एक हजार रुपए--28-06-2023-- दो हजार बीस रुपए-- 20-07-2023--एक हजार रुपए-- 30-07-2023-- पांच हजार पच्चास रुपए-- 16-08-2023-- छह हजार रुपए--21-08-2023--पांच हजारबुजुर्ग महिला का खाता किसी कारणवश दो आधार में लिंकेज हो गया था,जिसके कारण उनकी राशि एक अन्य व्यक्ति द्वारा किसी सीएसपी सेंटर से पैसे की निकासी कर ली गई है। एक सप्ताह के अंदर उस राशि को रिकवरी कर लिया जाएगा। पंकज कुमार यादव,शाखा प्रबंधक, खैराचातर




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment