(रांची)कलशयात्रा के साथ पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू

  • 09-Mar-25 12:00 AM

बरहरवा 9 मार्च (आरएनएस)। प्रखंड के केन्दुआ बिशनपुर में कलशयात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ व बाबा लोकनाथ मेला रविवार से शुरू हुआ। कलशयात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गुमानी नदी से 251 कन्याओं द्वारा कलश में जलभर पुन: केन्दुआ बाजार होते हुए मंदिर परिसर पहुंच। इस क्रम में आचार्य राजकिशोर पांडे व उप आचार्य उमाशंकर पांडे के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ चंदन की लकड़ी से अग्नि प्रवाहित कर महायज्ञ प्रारंभ किया। पांच दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व मेला का प्रारंभ रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार, पंंसस जितेद्र यादव, पंसस राजेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नरियल फोड़ कार कार्यक्रम को शुभारंभ किया। मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजा रजक, विनोद गुप्ता, बहादुर साह, कंचन साह व अन्य दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment