(रांची)गालूडीह में अयोध्या से आये अक्षत का वितरण विहिप नेता अषित सिंह के नेतृत्व में हुआ
- 11-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
गालूडीह/रांची 11 जनवरी (आरएनएस)। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के नेता अषित सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को गालूडीह में कार्यकर्ताओं ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण करने और निमंत्रण देने का काम शुरू किया। आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ न्योता लेकर उनके घर पहुंचे । इस मौके पर बजरंग दल के नेता ऐसीत सिंह ने बताया कि अयोध्या से आए अक्षत कलश के पीले चावलों को द्वार-द्वार पर रखा जा रहा है। साथ ही राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। अक्षत कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीतू सिंह, योग शिक्षक तुषार राय ,सीपू शर्मा, अभिषेक छेत्री, अनुज अग्रवाल, अभिषेक शाह, सूरज साह, राजा गुप्ता समेत काफी संख्या में संगठन के लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...