(रांची)गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक ने शोक संतप्त परिवार को बंधाया ढाढस
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 8 अक्टूबर (आरएनएस)। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनिता चौधरी,जीप अध्यक्ष सुधा चौधरी चितरपुर स्थित गांगी यमुनी पहुंचे।इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय मकेश्वर बाबा की वृद्ध धर्मपत्नी तीरथमनी देवी के श्राद्ध कार्यकम के दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया और कहा की भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें मृदभाषी स्वभाव की पूजनीय तीरथमनी देवी सदा हमसब को अपना आशीष प्रदान करती रहेंगी।मौके पर कुंज तिवारी,शिव शंकर तिवारी,अमित तिवारी,अजय तिवारी,रंजय तिवारी,विकाश तिवारी,आशीष ओझा सहित परिवार के सैकड़ों लोग मौजूद थे।जन्मेजय कुमार ,माननीय वीरेंद्र साहू, जगलाल शाही ने भी अपने विचार रखे इस दौरान कैलाश केसरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । मंच संचालन मिथिलेश्वर मिश्र और दीपक ठाकुर ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय अशोक तिवारी विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री एवं केंद्रीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख, महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी सूर्य नारायण दास महात्यागी, माननीय जगन्नाथ शाही, माननीय रामस्वरूप रोंगटा ,क्षेत्रीय अध्यक्ष, वीरेंद्र विमल क्षेत्रीय मंत्री, तिलकराज मंगलम कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष, चंद्रकांत रायपत संयोजक धर्म सभा प्रांत उपाध्यक्ष, कृष्ण चैतन्य जी महाराज, सिद्धनाथ सिंह, जन्मजय कुमार क्षेत्रीय संयोजक बजरंग दल, परिपूर्णेन्दु जी महाराज चिन्मय आश्रम, गोकुल दास ,राम मंदिर चुटिया, ओमप्रकाश शरण तपोवन श्री राम जानकी मंदिर, भूतेशानंद जी महाराज भारत सेवा आश्रम संघ, और अन्य संत, कार्यकर्ता व हिंदू समाज के लोग भारी मात्रा में मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...