(रांची)छात्रा के साथ मारपीट एवम अपहरण का प्रयास करने के मामले में दो युवक गिरफ्तार
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
चतरा/रांची 3 दिसंबर (आरएनएस)। पिछले गुरुवार को शहर के जतराहीबाग चौक से छात्रा के अपहरण का प्रयास करने के मामले में एक युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं । गिरफ्तार युवक सुरेंद्र गांझु पिता सरोज गांझू कुंदा थाना क्षेत्र के कोजरम गांव का रहने वाला है। अपहरण के दौरान उपयोगित वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर है जप्त कर लिया गया है। यह जानकारी रविवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली की उक्त युवक अन्य के साथ चार चक्का वाहन द्वारा कुंदा से लावालौंग की ओर जा रहे हैं. सूचना के आलोक में कुंदा थाना प्रभारी ने कार समेत युवको को धर दबोचा गिरफ्तार युवको व जप्त कार को सदर थाना लाया गया । सनद रहे कि गुरूवार के दिन में चतरा कॉलेज से पढ़ाई कर वापस लौट रही एक छात्रा को जतराहीबाग चौक समीप दिनदहाड़े अपहरण करने व जबरन खींचकर कार में बैठाने का प्रयास किया था इसका विरोध करने पर उक्त छात्रा की पिटाई कर घायल कर दिया गया था। इस संबंध में पीडि़ता छात्रा ने सदर थाना में आवेदन देकर सुरेंद्र समेत दो अज्ञात युवको के खिलाफ मारपीट व जबरन अपहरण करने का प्रयास का मामला दर्ज कराया था ।बाईट- : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार
Related Articles
Comments
- No Comments...