(रांची)जमीनी विवाद के कारण दो समुदायो मेें तनातनी का माहौल

  • 20-Nov-23 12:00 AM

गोमिया/रांची 20 नवंबर (आरएनेस)। गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया थाना क्षेत्र के टीकाहारा गांव मे पूजा पाट और जमीनी विवाद से उत्पन्न विवाद से दो समुदायो मे तनातनी का माहोल कायम हो गया ,स्थानीय प्रसासन ,सामाजिक कार्यकर्ताओ के पहल से शांति ब्यवस्था बहाल हो पाया ,प्रसासन घटना स्थल पर निगरानी करते हुये निरंतर प्रयासर रत है कि किसी प्रकार की कोई भी तकरार उपद्रव आगे ना हो, प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को टीकाहारा गांव के निकट मैदान मे एक समुदाय के लोग पूजा पाट कर चले गये ,पूजा पाट करने के बाद पूजा मे उपयोग मे आये अवशेष को वही छोड दिया गया तो पूजा स्थल के निकट निवास कर रहे दुसरे समुदाय के लोगो ने विरोध जताया,जिसपर पूजा स्थल को लेकर दोनो समुदायो मे कहा सुनी हो गयी।एक वही दोनो पक्षों द्वारा थाना मे आवेदन दीया गया है, एक पक्ष का कहना था कि पूजा पाट की जगह पूजा करने वालो की है, वही विरोध करने वाले पक्ष के लोगो ने कहा उक्त भूमि हम सबो की है, इस पर दोनो पक्षों से दस्तावेज मांगा गया, उक्त घटना की सूचना ललपनिया थाना को मिलते ही ललपनिया पुलिस त्वरित घटना स्थल मे जाकर दोनो पक्षों मे आपसी बात कर शांति बहाल किया गया,उक्त विवाद को स्थायी रूप से समाधान को लेकर बोकारो के एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश मे पुलिस प्रसासन काफी सििक्रयता से शाति बहाल मे जुट गए हैं एस पी घटना पर खुद मोनेटरिग करते रहे,वही बेरमो के एसडीओ शैलेश कुमार, एसडीपीओ बी एन सिंह,, बीडीओ महादेव कुमार, पुलिस इस्पेक्टर महेश सिंह के अलावा ललपनिया,महुआटांड़,जगेश्वर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शांति बहाल पर बल दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment