(रांची)जिप उपाध्यक्ष ने बापू को पुष्प अर्पित कर फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया

  • 04-Oct-23 12:00 AM

रांची 4 अक्टूबर (आरएनएस)। इटखोरी प्रखंड के शहरजाम गांव में जागृति क्लब के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने विधिवत उद्घाटन किया.उद्घाटन से पूर्व मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में पूर्व विधायक योगेन्द्रनाथ बैठा, विधायक प्रतिनिधि निरंजन सिंह, प्राचार्य डॉ. दुलार हजाम, मंडल अध्यक्ष देव कुमार सिंह, बीससूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव, भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री टुन्नी सिंह आदि शामिल हुए. आयोजकों ने अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर जोरदार स्वागत किया.मौके पर बिरजू तिवारी ने सबसे पहले फीता काटा और फिर खिलाडिय़ों से परिचय लिया. उसके बाद फुटबॉल को किक मारकर खेल की शुरुआत की. इस मौके पर तिवारी ने आयोजकों और दर्शकों का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर पूर्व मुखिया सीताराम दांगी, भरत साव, संतोष दांगी, शिवकुमार राणा, त्रिलोकी राणा, राम-लाखों साव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment