(रांची)झालबरदा जंगल में देखे गए आदमखोर, भटककर आने की आशंका

  • 16-Oct-23 12:00 AM

पुलिस घूम-घूमकर लोगों को कर रही सावधान, आसपास है आबादी वाला इलाकाचंदनकियारी/रांची 16 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बरमसिया में रविवार देर शाम दो चीते घूमते देखे गए। प्रत्यक्षदर्शी इसे जहां चीता बता रहे हैं, वहीं जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने तेंदुआ होने की पुष्टि की है। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। रातभर लोग खौफ के मारे सो न सके। आदमखोर पशुओं को जहां देखा गया, वहां आबादी वाला इलाका ही है, जिससे लोगों में भारी दहशत है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो चीते चंदनकियारी की तरफ ही बढ़ रहे थे।बरमसिया के झालबरदा स्थित डुगरीटांड़ जंगल के समीप झालबरदा ग्राम निवासी बबन तिवारी नामक एक व्यक्ति ने बाजार से खरीदारी के बाद घर लौटने के क्रम में चीतों को देखा। चूंकि रास्ता जंगल से होकर ही गुजरता है, इसलिए उस मार्ग में उसने चीतों को देखा। चीता देखकर उसके होश उड़ गए। वह लौटकर बरमसिया की ओर आ गया और हो-हल्ला करने लगा। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस घूम-घूमकर लोगों को सतर्क करने में लगी हुई है।बाद में कुछ और लोगों ने दो चीतों को देखा, जिसके आधार पर बरमसिया ओपी प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि चीते डुंगरीटांड़ से होते हुए कोडिय़ा की तरफ जा रहे थे।ग्रामीणों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के झालदा व कसमार के बीच सेवाती घाटी के घने जंगल में अक्सर ही चीता देखे जाने की बात बताई जाती है। उक्त क्षेत्र यहां से नजदीक व रास्ते में जंगल झाड़ी से सटा है, इसलिए आशंका है कि चीते वहीं से भटककर आए होंगे। फिलहाल पुलिस द्वारा आसपास के ग्रामीणों को इससे सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है। इधर, डीएफओ रजनीश कुमार का कहना है कि वन विभाग इस मामले को लेकर सतर्क व सजग है। डीएफओ ने तेंदुआ होने की पुष्टि की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment