(रांची)डीसी अबु इमरान ने जनता दरबार के माध्यम से मिलने आये आम लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया
- 14-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 14 नवंबर (आरएनएस)। जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के लाइन मोहल्ले की रहने वाली एक दिव्यांग महिला ने डीसी अबू इमरान द्वारा आयोजित जनता दरबार में आवेदन देकर अपनी पीड़ा बताई. आवेदन में कहा गया कि मैं विकलांगता के कारण शारीरिक रूप से अक्षम हूं. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए मैं दो बार जिला मुख्यालय आ चुकी हूं। मेरा घर मिट्टी का बना है. बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती है. मुझे सरकारी प्रावधान के तहत आवास व पेयजल व शौचालय दिया जाये. इसके लिए मैं सर का आभारी रहूंगी. आवेदन को गंभीरता से लेते हुए डीसी अबु इमरान ने महिला को जल्द से जल्द सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. इसी तरह आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, वृद्धा पेंशन, आवास, कल्याण विभाग समेत अन्य मामले शामिल थे। ज्ञात हो कि डीसी अबु इमरान ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार के माध्यम से समस्याओं को लेकर उनसे मिलने आये आम लोगों की समस्याएं सुनीं. चतरा डीसी अबू इमरान अपनी नियुक्ति के बाद से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक सभागार में जनता दरबार के माध्यम से आम लोगों की समस्याएं सुनते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...