(रांची)डॉक्टर प्रशांत मिश्रा मानसिक रोगियों के लिए भगवान का वरदान साबित हो रहे है
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
बोकारो 4 अक्टूबर (आरएनएस)। बोकारो ही नहीं अब पूरे झारखंड राज्य में मानसिक रोगियों को तनाव मुक्त करने में डॉक्टर प्रशांत मिश्रा का नाम सबसे ऊंचे पायदान में लिया जाता है , हो भी क्यों नही ये गरीब अमीर में कोई फर्क कभी नही समझते है सबका एक समान इलाज करते है और काफी मन से समुचित इलाज करते है इनका एक ही सिद्धांत रहता है की सबको तनाव मुक्त करना है इसके लिए ये हमेशा स्कूल, कॉलेज जेल , हर गांव गांव , हर प्रखंड पंचायत में कैम्प लगाकर लोगो को मानसिक से जुड़े समस्याओं का निराकरण करते है ,आज डॉक्टर प्रशांत के काफी प्रयास से मानसिक रोगियों के हर दवा सदर अस्पताल में उपलब्ध हो रहा है इससे हर मानसिक रोगी काफी खुश है ,अब सदर अस्पताल में मानसिक रोगियों का इलाज कराने हेतु काफी भीड़ भी देखा जाता है ,लोग काफी दूर दराज से इनके पास अपना इलाज कराने हेतु आते है ,ओर इनका इलाज भगवान का वरदान साबित होता है ,जो भी मानसिक रोगी इनके पास इलाज कराने आते है वे इनके नियमित दवा सेवन करने से बिल्कुल ही स्वस्थ हो जाते है इस करना ही डॉक्टर प्रशांत मिश्रा का नाम हर गांव कस्बा में लिया जाता है लोग इनको भगवान का दूसरा रूप मानने लगे है ।ये देखा गया है साथ ही मानसिक रोगियों का कहना भी है की इनके लिखे गए दवा अगर मरीज नियमित सेवन करे तो वे बिल्कुल ही स्वस्थ वह तनाव मुक्त हो जाते है ,मानसिक रोगियों को तनाव मुक्त करने हेतु ये हमेशा कई कार्यक्रम भी आयोजित करते रहते है साथ ही स्कूलों में बच्चे को पढ़ाई के साथ साथ तनाव मुक्त कैसे रहना चाहिए उसका भी हमेशा टिप्स आदि भी देते रहते है ।जेल में बंद बंदियों को भी तनाव मुक्त रहने का टिप्स देते रहते है ,डॉक्टर प्रशांत मिश्रा का कहना है की अगर सरकार सहयोग करे तो लावारिश मानसिक रोगियों का भी इलाज किया जाएगा । डॉक्टर प्रशांत मिश्रा का कहना है की भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के पहल पर 14416 टेली मानस हेल्पलाइन दिया गया है जो 24म7 उपलब्ध है जिसमे निशुल्क मानसिक रोगियों को परामर्श दिया जाता है ,आगे इनका कहना है की इस तरह के सफल कामों में बोकारो सिविल सर्जन एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक का भरपूर सहयोग मिलता है ।अब तो लोग डॉक्टर प्रशांत मिश्रा को भगवान का दूसरा रूप मानने लगे है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...