(रांची)थाना परिसर में महाशिवरात्रि के भव्य आयोजन को लेकर बैठक
- 10-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिल्ली 10 फरवरी (आरएनएस)। सिल्ली थाना परिसर में आगामी 26 फरवरी को भव्य रूप से महाशिवरात्रि का आयोजन करने को लेकर थाना परिसर में सोमवार को थाना के पदाधिकारी वस्थानीय लोगों की एक बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक ने की। मुख्य रूप से थाना परिसर स्थित शिवालय में भव्य तरीके से महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाय, इसपर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में आकर्षक विवाह समारोह तथा सिल्ली बजार के लालबाग कालोनी शिव मंदिर से निकलने वाली शिव बारात की झांकी की स्वागत की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी। भव्य पूजन समारोह को लेकर विभिन्न तैयारी समिति का गठन करने की बात कही गयी। इस मौके पर सर्वसम्मति से आगामी 15 फरवरी को आयोजन समिति की विशेष बैठक करने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने सभी मंदिर समिति के सदस्यों, व्यवसायी संघ के सदस्यों, जन प्रतिनिधियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों को आगामी 15 फरवरी को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया। इस मौके पर नरोत्तम गोरांई, रविन्द्र नाथ मुंडा, किशोर कुशवाहा, मनोज रजक, संतोष कोइरी, पिंटू साव, नृपेन्द्र महतो, हरे कृष्ण महतो, मोहम्मद फखरूद्दीन, प्रभात हालदार समेत कई गणमान्य मान्य लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...