(रांची)दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण हुआ संपन्न

  • 20-Nov-24 12:00 AM

रांची 20 नवंबर (आरएनएस) दारू प्रखंड के दिग्वार में दूसरे चरण का मतदान हुआ संपन्न महिला-पुरुष, काका-काकी, दादी-दादी चल पड़े है, अपना कर्तव्य निभाने को, ईवीएम का बटन दबाने को काफी इंतजार कर रहे थे दूसरे चरण के मतदान की सभी प्रक्रियाओं पर कंट्रोल रूम पर लगे सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा रही है निगरानी। प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से निर्वाचन की हर गतिविधि पर रख रही थी नजर और दारू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद , सीओ राम बालक कुमार , विष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में दारू थाना प्रभारी सफीक खान अपने दल बल के साथ दारू प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण किया साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करें दारू प्रखंड के सभी बूथ पर अहले सुबह मतदाताओं का उमड़ा रहा भीड़ इसलिए घरों से निकल कर वोट जरूर करें और दारू प्रखंड में मतदान दूसरे चरण का शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ सुबह-सुबह महिलाएं बढ़-चढ़ कर उत्साह के साथ महापर्व में ले रही हिस्सा। और मतदान में बुजुर्ग से लेकर युवा वर्ग काफी उत्साहित दिखे और युवाओं ने कहा कि पहले मतदान उसके बाद जलपान और सभी लोगों ने एक शोर में कहा कि पहले मतदान करना जरूरी है क्योंकि लोकतंत्र के इस महापर्व में मुझे मतदान करने का सुनहरा मौका मिला है सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया और लगातार सभी बूथों पर निगरानी रखते पदाधिकारी लोग और अपनी कर्तव्य को निभाते हुए और लगातार हर बूथ का निरीक्षण समय-समय पर अधिकारी लोग द्वारा किया जा रहा था ताकि किसी तरह की कमी बूथ पर नहीं रह जाए प्रत्येक बूथ पर पुलिस महकमा मुकम्मल थी प्रत्येक बूथ पर सजावट अनोखी तरीके से की गई थी ताकि मतदाता देखकर उत्साहित हो और अपने मत का प्रयोग करें और दारू थाना प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार बुजुर्गों को मतदान करने के लिए बूथ पर ले जा रहे थे और बढ़ चढ़कर बुजुर्ग को सहयोग किए और हर क्षेत्र पर दारू प्रखंड के कई पत्रकार साथियों राजन सिन्हा , रौशन सिन्हा , और पप्पू कुमार और अन्य साथियों ने चुनाव को कवरेज किया जागरूक करने के लिए लगातार कई तरह के कार्यक्रम हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा किया गया था जिससे मतदाता जागरूक हो और अपने मताधिकार का प्रयोग करें दारू प्रखंड में शांतिपूर्ण हुआ संपन्न 23 नवंबर को इन सभी प्रत्याशियों में कौन बाजीगर होता है और कौन विजय का बिगुल जलता है क्योंकि सभी प्रत्याशी अपना अपना दावा ठोक रहे हैं कि इस बार हम जीत रहे हैं और सभी प्रत्याशियों का किस्मत अब ईवीएम में पैक हो गया अब प्रत्याशी और जनता को 23 नवंबर को इंतजार करना होगा 23 नवंबर को किसके सर पर ताज सजेगा वह उसी दिन कंफर्म हो जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment