(रांची)दौलत महतो महाविद्यालय में तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ
- 12-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
विष्णुगढ़ 12 दिसंबर (आरएनएस)। प्रखंड के बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव गौरव पटेल, विशिष्ट अतिथि रितेश कुमार व प्राचार्य डॉश सुनील कुमार चतुर्वेदी के साथ मुख्य वक्ता डॉश अनिल कुमार कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्ज्वलन कर किया। अपने सम्बोधन में सचिव गौरव पटेल ने प्रशिक्षुओं के कौशल विकास में व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन को अतिमहत्त्वपूर्ण बताया।व्याख्यान श्रृंखला के प्रथम दिवस में बतौर मुख्य वक्ता जीडी बगारिया महाविद्यालय,गिरिडीह के प्राचार्य डॉश अनिल कुमार कुशवाहा ने प्रशिक्षु शिक्षकों को सूक्ष्म शिक्षण कौशल के द्वारा बालकेंद्रित शिक्षा और प्रभावी शिक्षण शैली पर विस्तारपूर्वक अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। मंच संचालन ओमकार नाथ शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन शशिभूषण देव ने किया। उपस्थित रहने वालों में, एल क्यू ए सी कॉर्डिनेटर एवं एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वणा मिश्रा सहायक प्राध्यापकगण जिनमें,बबली कुमारी,अशोक कुमार झा,वीरेन्द्र देव,राघवेंद्र प्रताप, सरोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार बर्मा,प्रवीण कुमार जायसवाल, विपिन कुमार,जितेंद्र कुमार,अदृश मुखर्जी, डॉ0 सतीश चंद्र यादव,जयपाल राणा,डॉ0 अम्बरीश कुमार दुबे, डॉ0 विजयकांत चक्रवर्ती, दिलीप कुमार, पाठक,सीमा, छबि राम सिंह,अजीत कुमार भुवनेश्वर कुमार महतो,संतोष कुमार,विनोद कुमार,धर्मनाथ महतो,सौरभ सुमन,प्रकाश कुमार,आजाद ,नाजरा सुनीता सभी सत्रों के प्रशिक्षुओं की उपस्थिति रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...