(रांची)नशे में धूत कलयुगी बेटा ने पिता को लाठी से मारकर की हत्या
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
जैनामोड/रांची 9 अक्टूबर (आरएनएस)। जरीडीह थाना इलाके के अराजू गांव के चालमूंडऱी टोला में नशे में धुत्त एक कलयुगी बेटे ने 8 अक्टूबर की शाम लाठी से पीटकर अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार अराजू के चालमुंडऱी टोला निवासी अर्जुन सिंह उर्फ गोलक अपने पिता बुधन सिंह से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था. इससे पहले से ही वह नशे में धुत्त था. पिता ने जब पैसे नहीं दिए तो बेटे ने लाठी उठाकर पिता को पीटना शुरू किया. ताबड़तोड़ लाठी के प्रहार से पिता बुधन सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी. पिता की मौत के बाद भी वह लाठी से पीट ही रहा था, इसी बीच पड़ोसियों ने उससे लाठी छीन लिया. इधर घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्थानीय प्रतिनिधियों ने घटना की सूचना जरीडीह थाना को दी. सूचना के बाद जरीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार तुरंत घटनास्थल पहुंचकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार लिए.शराब के पैसे को लेकर हमेशा करता था झगड़ासमाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही थी. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि अराजू में शराब के लिए पैसे मांग रहे बेटे ने नशे में धुत्त होकर पिता की हत्या का मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया गया है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अर्जुन सिंह अक्सर नशे में धुत्त होकर घर के सभी लोगों से मारपीट कर रहा था. दो दिन पूर्व आरोपी की पत्नी व मां उसकी डर से एक रिश्तेदार के घर चले गए थे. इधर घर में अकेले पिता को बेटे ने नशे में लाठी से पीट पीटकर मार डाला.
Related Articles
Comments
- No Comments...