(सुलतानपुर)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय में बेडो पर नही रहती चादर
- 23-Dec-24 12:00 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
जादूगोड़ा 29 दिसंबर (आरएनएस)। श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति डोबो के प्रचारक आगामी 05 फऱवरी से 11 फऱवरी को सरायकेला -खरसावाँ के डोबो में आयोजित होने वाले शिव महापुराण कथा में शामिल होने के लिए जादूगोड़ा क्षेत्र के हिन्दू धर्मावलम्बियों को आमंत्रण देने के लिए जादूगोड़ा पहुंचे . यहाँ उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों के साथ यूसिल शिव मंदिर प्रांगण में बैठक की और कथा के उद्देश्य और प्रचार प्रसार के बारे में चर्चा की . श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति की संयोजिका रंजीता वर्मा ने बताया की इस कथा में भारत के विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भक्तों के बीच कथा की अमृतवर्षा करेंगे . इस आयोजन में पूरे भारत के अलग -अलग शहरों से करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की सम्भावना है . इसके लिए डोबो पुल के बाद वाले स्थान पर विशाल पंडाल का निर्माण किया जायगा . जहाँ भक्तों के रहने - खाने और ठहरने का व्यापक स्तर पर इंतजाम किया जायगा . उन्होंने बताया की इसके लिए पूरे कोल्हान क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमियों को अम्नात्रण दिया जा रहा है और उनसे अपील की जा रही है की वो सभी लोग अपने – अपने स्तर से तन मन धन से आयोजन में सहयोग करें ताकि इतना भव्य और बड़ा आयोजन बिना किसी विघ्न बाधा के आराम से संपन्न करवाया जा सके . इसके साथ ही उन्होंने कहा की जो भी व्यक्ति इस आयोजन कार्य में सहयोग करने के लिए स्वयंसेवक बनना चाहते है उनका स्वागत हैं वो लोग अपना विवरण मोबाइल नंबर – 9386818489, 9241067720 पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से उपलब्ध करवा सकते हैं . उन सभी लोगों को संस्था की ओर से एक पहचान -पत्र जारी किया जायगा . इसके साथ ही जो भी महिला -पुरुष इस आयोजन में आर्थिक सहयोग देना चाहते हैं वो अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग कर सकते हैं . इस मौके पर त्रिकालदर्शी सेवा समिति की ओर से टाटा संदीप , सुकेश कुमार एवं शिव शक्ति संघ की ओर से संस्थापक सदस्य तथा वरिष्ठ समाजसेवी गजानंद खेमका, शिव शक्ति संघ के संरक्षक आशीष गुप्ता , मंदिर के पुरोहित ददन पाण्डेय , अरविन्द पाण्डेय ,अमित कुमार पाण्डेय गोपाल पात्रो , राजेश मुखी, सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies