(रांची)पतराहातु के नेताजी क्लब एवं सिल्ली कस्तूरबा विद्यालय में सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई

  • 23-Jan-25 12:00 AM

सिल्ली-रांची 23 जनवरी (आरएनएस)। सिल्ली मुरी एवं आसपास के इलाकों में गुरुवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। इस मौके पर इलाके में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नेताजी सुभाष की जयंती मनाई गई। स्कूली बच्चियों ने नेताजी के चित्र पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। वार्डेन चंद्रिका कुमारी ने नेताजी ने जीवनी पर प्रकाश डाला। बच्चियों ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की। मौके पर सभी शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद थे।अन्य जगहों पर भी कार्यक्रम हुए: सिल्ली के पतराहातू में भी नेताजी क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित समाज सेवी भुपेन भगत, प्रदीप कुमार मांझी, दीपक कुमार दुबे, एवं क्लब के सदस्य कांचन दुबे, राकेश, मुचीराम, रोशन, रोहित मोदक आदि ने नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर भुपेन भगत ने कहा कि देश के आजादी की लड़ाई में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का अहम योगदान था। उनके क्रांतिकारी विचारों से प्रभावित होकर कई युवा आजाद हिंद फौज में शामिल हुए और देश की आजादी में अपना योगदान दिया। नेता जी के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। इस मौके पर क्लब के सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment