(रांची)पदक विजेता खिलाडिय़ों का सिल्ली में भव्य स्वागत, निकला रोड शो
- 09-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिल्ली/रांची 9 फरवरी (आरएनएस)। उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेल के रजत पदक विजेता बिरसा मुंडा आर्चरी एकाडमी सिल्ली की तीरंदाज तमन्ना वर्मा ( रिकर्व) एवं जोन्हा सेंटर की मनीषा कुमारी (इंडियन) का रविवार शाम को सिल्ली में भव्य स्वागत किया गया। सिल्ली ग्राम विकास विद्यालय के समीप समाजसेवी श्याम सुन्दर महतो एकेडमी के खिलाडिय़ों एवं स्थानीय लोगों ने पदक विजेता खिलाडिय़ों को माला पहनाकर कर स्वागत किया। इस दौरान ग्राम विकास विद्यालय के समीप से एकेडमी परीसर तक रोड शो निकाला गया। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पदक विजेता खिलाडिय़ों कर फुल माला पहनाकर कर स्वागत किया। रोड शो के दौरान पदक विजेता खिलाड़ी स्थानीय लोगों की भीड़ व स्नेह देख अभिभूत हुए और हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो वुशु कोच वाहिद, अली एवं एकेडमी के सभी खिलाड़ी शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...