(रांची)परम पूज्य पिता प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के 55वे स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

  • 19-Jan-24 12:00 AM

जादूगोड़ा 19 जनवरी (आरएनएस)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के जादूगोड़ा शाखा की ओर से संस्था के संस्थापक परम पूज्य पिता श्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के 55वे स्मृति दिवस के उपलक्ष में जादूगोडा सेवा केंद्र में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में भाई बहनों ने ब्रह्मा बाबा के प्रति अपनी पुष्पांजलि अर्पित की एवं ब्रह्मा बाबा के जीवन पर आधारित उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपने की संकल्प लेते हुए अपनी पुष्पांजलि दी ।संस्था के कदमा जादूगोडा प्रभारी संजू बहन ने उपस्थित सभी भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा की परम पूज्य ब्रह्मा बाबा के सार जीवन ही मानवता की सेवा को समर्पित रहा द्य उन्होंने सभी भेद भाव से अलग हटकर लोगों की सेवा के लिए सभी को प्रेरित किया. आज उनके दिखाए गए आदर्शों पर चलकर यह संस्था विश्व को ज्ञान दे रही है. हमे बाबा जी के आदर्शों पर चलकर सेवा मार्ग पर आगे बढ़ते जाना है द्य इसके बाद उन्होंने केंद्र के भाई -बहनों को तिलक लगाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर जादूगोड़ा सेवा केंद्र से जुड़े मंटू भाई ,मनोज भाई ,रेखा बहन ,अंजू बहन ,आदेश प्रीति बहन ,संजू बहन ,शिवानी बहन आदि उपस्थित थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment