(रांची)पलाश जेएसएलपीएस रांची द्वारा सिल्ली प्रखंड के सभागार मे एक दिवसीय आईएफसी उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया
- 13-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिल्ली/रांची 13 फरवरी (आरएनएस)। सिल्ली प्रखंड के सभागार मे गुरुवार को एक दिवसीय आईएफसी उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत जिला परिषद उपाध्यक्षा वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेन बड़ाईक, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का, उप प्रमुख आरती देवी सहित मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य लोवादाग, कोचों , हलमाद, पिस्का एवं पलाश जेएसएलपीएस बीपीएम अमिता राहिल टूटी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में पलाश जेएसएलपीएस जिला कार्यालय से जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज, डीपीसी लाइवलीहुड अभिषेक चांद, जिला प्रबंधक देवाशीष चाकी एवं प्रमोद कुमार उपस्थित हुए।कार्यशाला का संचालन प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, के द्वारा किया गया। जिसमें उनके द्वारा बताया गया की सिल्ली प्रखंड मे कुल पांच समेकित कृषि संकुल का गठन किया गया है। समेकित किसान संकुल के तहत चयनित किसान को तीन से चार आजीविका गतिविधि से जोड़ा जायेगा। सभी किसान की आय 1.5 लाख से 2 लाख कराना है। परियोजना 36 माह तक चलेगा। इसमें किसानों को समेकित कृषि सेक्टर के सफल मॉडल को अपनाया जायेगा। इस कार्यशाला में सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि द्वारा इस समेकित कृषि संकुल के गतिवधि को सुचारु रुप से गांवों में क्रियान्वित करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया तथा चनित गांवों में बैठक कर योग्य लाभुकों का चयन करने पर जोर दिया गया ! कार्यक्रम मे प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी, आत्मा से बीटीएम , मनरेगा कर्मी पलाश जेएसएलपीएस पलाश प्रखंड टीम से सभी कर्मी और सिल्ली , मुरी, बंता, लोटा संकुल संगठन की पदाधिकारी , कैडर दीदी तथा आजीविका सखी मंडल से जुड़ी दीदी उपस्थित हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...