(रांची)पूर्व विधायक योगेंद्र महतो के अथक प्रयास से अब गोमिया विधान सभा के पलिहारी गुरुडीह, एवं ससबेड़ा पूर्वी में जल्द मिलेगा पेयजलापूर्ति
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
वर्षो पुरानी इंतजार अब होगा खत्म पेटरवार/रांची 8 अक्टूबर (आरएनएस)। मंत्री(दर्जा प्राप्त) सह गोमिया के नेता योगेंद्र प्रसाद महतो एवं लोकप्रिय पूर्व विधायक बबीता देवी के अथक प्रयास एवं पहल के बाद वर्षों से पेयजल किल्लत की मार झेल रहे पलिहारी गुरुडीह, गोमिया एवं ससबेड़ा पूर्वी पंचायतवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उक्त पंचायतों को अतिशीघ्र लगभग तीन से चार माह में कोनार नदी से नई पेयजलापूर्ति योजना अंतर्गत घर घर पानी मिलने लगेगा। जी हां, मंत्री श्री महतो के द्वारा जनता की मांग के अनुरूप इस वर्ष 21 मार्च को मुख्यमंत्री को उक्त पंचायतों में डीएमएफटी से कोनार नदी से नई पेयजलापूर्ति योजना के निर्माण का आग्रह करने के आलोक में मुख्यमंत्री द्वारा उपायुक्त बोकारो को संबंधित पत्र में ही निर्देशित किए जाने के बाद टेंडर बहुत जल्द होने जा रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा तैयार प्राक्कलित राशि 4 करोड़ 50 लाख 78 हजार रुपए की लागत से उक्त पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण होगा। योजना के धरातल पर उतरते ही उक्त तीनों पंचायतों में वर्षों से पानी की समस्या का अंतत: समाधान हो जाएगा। मंत्री के अथक प्रयास एवं पहल के बाद जब उक्त पेयजलापूर्ति योजना के निर्माण के लिए जिला स्तर से प्रक्रियाएं शुरू हुई तो कतिपय कारणों से प्रक्रिया शिथिल हो गई थी। मुरुबंदा स्थित आवास में मंत्री श्री महतो एवं पूर्व विधायक महोदया बबीता देवी से पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी एवं गोमिया पंचायत के मुखिया बलराम रजक ने भेंट की एवं अपने अपने पंचायतों में पेयजल की किल्लत को दूर कराने का आग्रह किया। मंत्री ने सम्मानित मुखियाओं को कहा कि इस मामले में पिछले कई महीने से वे गंभीरतापूर्वक पहल कर रहे थे किंतु कुछ राजनीतिक दलों के लोग श्रेय लेने की होड़ मचा रखे थे जिसके कारण प्रक्रिया शिथिल रही। उक्त पंचायतों में कोनार नदी से नई पेयजलापूर्ति योजना के माध्यम से पानी सप्लाई करने के लिए उन्होंने इस वर्ष 21 मार्च को मुख्यमंत्री से मिलकर पत्र सौंपा था और समाधान के लिए पहल की थी। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त बोकारो को मेरे सौंपे पत्र में हीं निर्देशित कर दिया था। मंत्री ने मौके से ही उपायुक्त बोकारो से फोन पर बात की और प्रक्रिया पर ताजा स्थिति पर चर्चा की। उपायुक्त से बात करने के बाद मंत्री श्री महतो ने मुखियाओं को जानकारी दी कि इसी महीने नई पेयजलापूर्ति योजना के लिए टेंडर हो जाएगा और अतिशीघ्र उक्त योजना से तीनों पंचायतों में कोनार नदी का पानी सप्लाई होने लगेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...