(रांची)पेटरवार लीजेडस एवं पेटरवार टानटनस के बीच खेला गया क्रिकेट मैच

  • 20-Dec-24 12:00 AM

-पेटरवार टानटनस रहा विजेता पेटरवार/रांची 20 दिसंबर (आरएनएस)। स्वर्गीय ललित प्रकाश एवं स्वर्गीय बिनोद राणा मेमोरियल लिजेड क्रिकेट टूर्नामेंट का बीते दिन गुरुवार को पेटरवार लीजेडस एवं पेटरवार टानटनस के बीच छठा क्रिकेट मैच खेला गया ,जिसमे पेटरवार लीजेडस ने 12 ओवर में 99 रन का लक्ष्य दिया ,पेटरवार टानटनस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से बिजयी रहा ।मैच का उद्घाटन शांतिलाल जैन ने किया ।इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष अजय राणा ,सचिव सत्यम प्रसाद ,कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह ,खेल प्रभारी अनुज सिंह ,खेल निर्देशक गुड्डू सिंह आदि के द्वारा छठा मैच सपन्न करवाया गया ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment