(रांची)प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुवर्ण वनिक समाज के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया

  • 05-Oct-23 12:00 AM

कसमार 5 अक्टूबर (आरएनएस)। घोषित कार्यक्रम के तहत कसमार प्रखंड कार्यालय में जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुवर्ण वनिक समाज के द्वारा ज्ञापन मुख्यमंत्री, झारखंड के नाम से सौंपा गया। जिसमें मांग किया गया है कि सुवर्ण वनिक समाज को अनुसूचित 2से अनुसूचि 1 में रखा जाय।विदित हो कि यह कार्य क्रम झारखंड के प्रत्येक प्रखंड में करने का निर्णय लिया गया है। आगे चास प्रखंड में करने का निर्णय है।जिसकी तिथि घोषित कर दी जाएगी। ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से बनमाली दत्ता, लोकेश कुमार दे, बंकुबिहारी सिंह, सुरेश दे, कौशिक दे सुनील दे, श्री स्वपन दएआदइ ने भाग लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment