(रांची)फिटनेस यूनिसेक्स जिम के स्थापना दिवस पर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
- 28-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिल्ली/रांची 28 जनवरी (आरएनएस)। मंगलवार को केश फिटनेस यूनिसेक्स जिम, सिल्ली ने अपने दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मूरी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिम के मालिक केशव कुमार महतो द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में भारी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों - स्क्वाट्स, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट के संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं की घोषणा की गई। पुरुष वर्ग के विजेता को प्रथम स्थान निशांत, रोशन, देवराज और एम.डी. बिलाल को और द्वितीय स्थान शुभम, निर्मल, सूरज और अरुण एवं तृतीय स्थान अंकुर, रामजीवन, आदित्य और अमित को दिया गया महिला वर्ग के विजेता को प्रथम स्थान शारदा एवं द्वितीय स्थान सुभ्रा को दिया गया! सभी विजेताओं को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निशांत अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि कुंदन कुमार सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास में भी सहायक होते हैं। जिम के मालिक केशव कुमार महतो ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जिम सिल्ली के लोगों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का समापन उत्साह और तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच हुआ।
Related Articles
Comments
- No Comments...