(रांची)बच्चियों की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना ही शक्ति रूपा माँ दुर्गा की सबसे विशिष्ट उपासना : डा0 यशोवर्धन पाठक

  • 06-Oct-24 12:00 AM

-ग्रामीण क्षेत्रों में कन्या शिक्षा के प्रोत्साहन को सामने आया एलजेपी फाउंडेशन-गाँव के सरकारी स्कूलों से हाईस्कूल में टाप 3 मेरिट वाली बच्चियों को हर वर्ष करेगा पुरस्कृत।नियाजीपुर गांव के सपूत स्व0 ललन जी पाठक की स्मृति में कार्यरत है संस्थानसिमरी (बक्सर)रांची 6 अक्टूबर (आरएनएस)। ग्रामीण परिवेश में नारी शिक्षा को संकल्पित संस्थान रुछ्वक्क स्नशह्वठ्ठस्रड्डह्लद्बशठ्ठ गाँव के सरकारी स्कूलों से हाईस्कूल में टाप 3 मेरिट में आई बच्चियों को हर वर्ष पुरस्कृत करेगा । इसकी शुरूआत शनिवार को बक्सर के नियाज़ीपुर गाँव में हुई और सरकारी स्कूलों में बच्चियों के शिक्षा की बेहतरी की दिशा में एक और कदम बढ़ाया । इसी गाँव के एक परिवार द्वारा संचालित रुछ्वक्क स्नशह्वठ्ठस्रड्डह्लद्बशठ्ठ जिसके अध्यक्ष श्री श्रीनिवास पाठक, एवं सचिव श्री पिंटु पाठक ने आज नियाज़ीपुर गाँव में समारोह में गाँव से सरकारी विद्यालय से पढ़कर बक्सर जि़ले में मेरिट में स्थान पाने वाली बच्ची जया कुमारी को पुरस्कृत किया । साथ ही स्नशह्वठ्ठस्रड्डह्लद्बशठ्ठ के लोगों ने इस पहल को हर वर्ष जारी रखने के भी अपने निर्णय को सार्वजनिक किया ।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार व झारखंड के कस्टम आयुक्त डा यशोवर्धन ने भी शिरकत की । उन्होंने रुछ्वक्क द्घशह्वठ्ठस्रड्डह्लद्बशठ्ठ के इस पहल की सराहना की एवं बताया की इससे बच्चियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता और प्रबल होगी ।साथ ही उन्होंने जल्दी ही इस क्षेत्र के दो कन्या विद्यालयों, चक्की व छोटका सिंहनपुरा मे स्ड्डठ्ठद्बह्लड्डह्म्4 क्कड्डस्र 1द्गठ्ठस्रद्बठ्ठद्द द्वड्डष्द्धद्बठ्ठद्ग और नियाज़ीपुर मध्य विद्यालय में क्रह्र 2ड्डह्लद्गह्म् मशीन लगाने की घोषणा भी की ।यह दोनों कार्य प्रधानमंत्री स्वच्छता मद से सीमा शुल्क के पटना कार्यालय द्वारा कराया जाएगा ।बताते चलें की आयुक्त महोदय के पहल से बक्सर के इस क्षेत्र के कऱीब बीस सरकारी विद्यालयों में स्वच्छता व शिक्षा से संबंधित कई कार्य हुए हैं । "नवरात्रि के पावन महीने में बच्चियों की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना ही शक्ति रूपा माँ दुर्गा की सबसे विशिष्ट उपासना होगी,"यह विचार डा. यशोवर्धन ने कन्या विद्यालय में बच्चियों व कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा ।ष्टशह्म्श्चशह्म्ड्डह्लद्ग स्शष्द्बड्डद्य ह्म्द्गह्यश्चशठ्ठह्यद्बड्ढद्बद्यद्बह्ल4 के तहत भी स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं की बेहतरी व बच्चों में हज़ारों नोटबुक, कापी , कलम आदि का वितरण इन विद्यालयों में किया गया है ।शौचालय का निर्माण, पाइप से पानी का वितरण, बोरिंग कराने व स्वच्छता से संबंधित कई कार्य पहले भी आयुक्त के निर्देश पर इन सरकारी विद्यालयों में कार्यान्वित किए जा चुके हैं ।बताते चलें कि एलजेपी फाऊंडेशन नियाजीपुर गांव के सपूत स्व0 ललन जी पाठक की स्मृति में कार्यरत है। उन्होंने अपने जीवन काल में अनेकों समाजिक कार्य किए और अपने गांव के प्रति सच्ची निष्ठा रखते हुए नियाजीपुर गांव के आठ दर्जन से ज्यादा लोगों को धनबाद व रानीगंज कोलफील्ड एरिया में रोजग़ार देने का साहसिक कार्य किया। उन्होंने अपने समय में गांव के शिवाला का नव निर्माण कराया था और ताउम्र उसकी देखभाल करते रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment