(रांची)भाजपा धार्मिक भावनाओं को उकसा कर, मतदाता के मौलिक अधिकारों का हनन कर चुनाव जीतना चाहती है : राजद

  • 11-Nov-24 12:00 AM

रांची 11 नवंबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी राज्य में ईडी ,सीबीआई का आतंक दिखाकर एवं झूठ की पोटली जनता के सामने लाकर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन राज्य की जनता इनके चाल और चरित्र को पिछले कई सालों से समझ चुकी है अब इनका दाल राज्य में नहीं गलने वाला है। राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि भाजपा इस बार इंडिया गठबंधन? के विकास की सरकार से इतना डर चुकी है कि धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए मतदाता के मौलिक अधिकारों का भी हनन कर चुनाव जीतने का षड्यंत्र रच रही है लेकिन इनका एक भी जुमलाबाजी राज्य में नहीं चलने वाला है, भारतीय जनता पार्टी के लोग बिना पूछे घरों एवं दुकानों में झंडा लगा रही हैं इतना ही नहीं उनके कार्यकर्ता मंदिरों में भी झंडा लगाने से नहीं बाज आ रहे हैं। चुनाव आयोग को स्वत:संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए श्री पांडेय ने कहा कि 2014 के बाद देश में महंगाई इस कदर बड़ी है कि पिछले 50 साल का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है जनता महंगाई एवं बेरोजगारी से परेशान है और भाजपा के लोग झूठ की गठरी लेकर झारखंड में लोगों को गुमराह कर रही हैं ,की सरकार बनने के बाद ?500 में गैस सिलेंडर मिलेगा राष्ट्रीय जनता दल भाजपा के लोगों से पूछना चाहती है कि केंद्र में आपकी सरकार के साथ पूरे देश में 22 राज्यों में आपकी सरकार है कितने राज्यों में ?500 में गैस सिलेंडर आप जनता को दे रहे हैं एक भी ऐसा राज्य नहीं है जिसमें ?500 में गैस मिलता हो लेकिन इंडिया गठबंधन जो कहता है सो करता है आज महिलाओं के सम्मान पर प्रत्येक बहनों के खाते में ?1000 जा रहा है और सरकार बनने के बाद पून:उनके खातों में ?2500 जाएगा। बेरोजगारों के लिए कई योजनाएं सरकार ने चला रखी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस राज्य में ई डी और सीबीआई का आतंक दिखाकर विकास में बाधा बनने का काम कर रही है जिससे जनता आगामी 13 नवंबर एवं 20 नवंबर को अपना मत देकर इनके चाल और चरित्र का उजागर करते हुए इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत कीसरकार बनाएंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment