(रांची)भेलवा टुंगरी टुसू मेला का आयोजन
- 23-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 23 जनवरी (आरएनएस)। मुरीफुटबॉल खेल के जादूगर कहे जाने वाले एजी बिहार रांची के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय काशीनाथ महतो की स्मृति में लगने वाले भेलवा टुंगरी टुसू मेला का आयोजन पर कमिटी के सभी सदस्यों ने टुसू चौड़ल वाले टीम, फुटबॉल टीम ,सांस्कृतिक टीम, मिडिया टीम ,अतिथि गणों, दुकान दार ,ग्रामिण दर्शक और विधी व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया ।स्वर्गीय काशीनाथ महतो अपने जमाने के जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी थे। लेंगहातु फुटबॉल क्लब के नाम से उन्होंने फुटबॉल टीम की स्थापना की थी जिसका वह कप्तान थे। एलएफसी की जर्सी में वे 10 नंबर की जर्सी पहनते थे। स्वर्गीय काशीनाथ महतो को उनकी खेल की जादू देखने के लिए काफी बड़ा भीड़ जमा हो जाता था ।उनके साथ खेलने वालों में मधुसूदन महतो, रामनाथ महतो, भंदु उरांव, नीताई उरांव ,श्री दाम महतो, सूंची राम महतो, बनमाली महतो, भृगु राम उरांव, फूलचंद उरांव ,हरेंद्र उरांव ,राजेंद्र महतो, रविंद्र महतो, समरा महतो,हराधना महली ,रोहिना महतो ,बुधराम कर्मकार ,अनूप साहू ,जोगेंद्र महतो , रंजीत महतो, रंजीत मिंज राजेंद्र उरांव जैसे खिलाड़ी लेंगहातु फुटबॉल क्लब टीम से खेला करते थे । स्वर्गीय काशीनाथ महतो के निधन से फुटबॉल खेल को बड़ा झटका लगा था, लोगों ने उसकी स्मृति में भेलवा टुंगरी लेंगहातु में मेला का आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि देते हैं तथा मेला कमेटी की ओर से उनके साथ फुटबॉल खेलने वाले लोगों को काशीनाथ महतो के परिवार के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया । मेला में श्रद्धांजलि देने के लिए काशीनाथ महतो का पूरा परिवार उपस्थित था।मेला के आयोजन में मधुसूदन महतो लक्ष्मण महतो विशाल महतो विकास महतो सुभाष महतो महतो मनोहर महतो फारूक मोमीन चांद हुसैन धनेश्वर बेदिया बंशीधर उरांव जीतू महतो जितेंद्र महतो हराधना महतो कैलाश महतो शिशुपाल महतो दिलीप मिंज भरत महतो बबलु मोमीन गफार मोमीन रंजीत महतो निमुआ आदि लोगों का बड़ा योगदान था। मेला कमेटी के संयोजक सुभाष महतो अध्यक्ष विकास कुमार महतो और सचिव लक्ष्मण महतो सक्रिय सदस्य मनोहर महतो ने मेला के सफल आयोजन पर लोगों को बधाई दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...