(रांची)मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिले में चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान

  • 28-Nov-23 12:00 AM

चतरा 28 नवंबर (आरएनएस)। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर निर्वाचान आयोग ने नए मतदाता का निबंधन, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को चिन्हित करने एंव दिव्यांगों के पंजीकरण करने समेत अन्य कार्य को आभियान मोड में करने का निर्देश दिया गया है।इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान ने चतरा और सिमरिया के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को मंगलवार को कैंप के माध्यम से जनजातीय समूह एवं दूरस्त क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंधन करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त पदाधिकारियों को बुधवार को सभी रैन बसैरों - आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों तथा सभी पात्र बेघर लोगों का अभियान चला कर निबंधन कराने का निर्देश दिया है। 30 नवंबर एवं एक दिसंबर को 80 प्लस आयु वर्ग एवं दिव्यांगों का निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग हेतु विशेष अभियान चलाने को कहा गया है। पदाधिकारियों को 80 प्लस व दिव्यांग अब्सेंटी मतदाता को चिन्हित करते हुए नाम के साथ सूची भेजने का निर्देश दिया गया है ।उन्होंने विशेष अभियान के तहत घर-घर विजिट कर मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत उक्त श्रेणी के मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराते हुए छूटे हुये पात्र नागरिकों का निबंधन कराना सुनिश्चित करने को कहा । दो दिसंबर को अभियान चलाकर ट्रांसजेंडर,यौनकर्मी और कठिन परिस्थितियों की महिलाओं का निबंधन करने का निर्देश दिया गया है। हेतु अभियान चलाया जाएगा। तीन दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर दिव्यांगजनों के पंजीकरण, निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment