(रांची)महिला दिवस पर महिलाओं का हुआ सम्मान

  • 09-Mar-25 12:00 AM

रांची 9 मार्च (आरएनएस)। प्रखंड कार्यालय के सभागार में महिला दिवस के अवसर पर बरहेट बीडीओ ने बेहतर काम करनेवाली जलसहिया को प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। बरहरवा ।शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में जलसहिया की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडे की अध्यक्षता में की गई। बैठक को बोंड़बांध पंचायत की मुखिया सुनिति मरांडी बरहेट संथाली उत्तरी पंचायत की मुखिया सेलिना हांसदा के द्वारा संबोधित किया गया तथा महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में कहा गया ,इसके साथ ही कहा गया की सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिलाया जाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की घोषणा की है वही इस अवसर पर जल सहिया द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्य के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया. वहीँ पेयजल की परख को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया कि पेयजल की जांच द्वारा कैसे किया जाता है ,कौन सा पानी पीने योग्य है और कौन सा पानी पीने योग्य नहीं है। तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री पांडे ने मुखिया सुनीति मरांडी और सेलिना हांसदा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं दोनों मुखिया ने जलसहिया मंजू देवी, ममता देवी, सहित कई अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता संजीव कुमार के अलावे दर्जनों जलसहिया मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment