(रांची)महिला दिवस मनाया गया

  • 09-Mar-25 12:00 AM

बरहरवा ।बोरियो मेआजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वालंबी सहकारी समिति लिमिटेड जेएसएलपीएस बोरियो की महिला स्वयं सहायता की महिलाओं ने महिला दिवस मनाया। महिलाओं ने रंगोली उकेरा। महिला सशक्तिकरण को लेकर बोरियो बाजार में रैली निकालीढ्ढ मौके पर बीपीएम चंद बाबू अकरम, सीसी संतोष कुमार, पीआरपी जेहरुल शेख, ग्रुप सीआरपी पूनम देवी, बैंक सखी लक्ष्मी देवी, नेहा कुमारी, सखी मंडल की दीदी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment