(रांची)मुसाबनी के अंचल अधिकारी ने चलाया परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय- 1 में मतदाता जागरूकता अभियान

  • 05-Dec-23 12:00 AM

जादूगोड़ा 5 दिसंबर (आरएनएस)। युवा विद्यार्थियों को मतदान के मौलिक अधिकार से परिचित करवाने, मतदाता सूचि में नाम प्रविष्ट करवाने और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मुसाबनी के अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बांद्रा के साथ परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय जादूगोड़ा पहुंचे. विद्यालय में उनका स्वागत प्राचार्य नीरज कुमार बलहाटिया ने किया. इसके बाद अंचल अधिकारी ने विद्यालय का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की. विद्यालय प्रांगण में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी विजय कुमार महतो ने कहा की वर्तमान समय में देश निर्माण में युवाओं की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है. एक अच्छे समाज और देश का निर्माण तभी हो सकता है जब हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने लिए अच्छा जनप्रतिनिधि चुने. आपका एक वोट किसी की तकदीर बदल सकता है और आपकी तकदीर को बना सकता है. इसलिए समय आ गया है की आप सभी लोग अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो जाएँ . जिन लोगों का वोटर कार्ड बन गया है वो और लोगों को इसके लिए प्रेरित करें . जिनका वोटर कार्ड किसी कारण से नहीं बन पाया है वो अपने बी एल ओ से संपर्क करें या ऑनलाइन फार्म -6 भरकर जमा कर दे. दो महीने के अन्दर हर हाल में तमाम प्रक्रिया पूर्ण कर उनका वोटर कार्ड उनके घर पहुँच जायगा. दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बांद्रा ने कहा की विगत दिनों ही पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे कई लोगों ने नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन दिया है. यदि किसी को इस संबंध मे सहायता चाहिए तो वो लोग मुझसे आकर मिल सकते हैं.इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार बलहाटिया के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment