(रांची)राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, निबंधन एवं अवैध खनन की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं अपर समाहर्ता द्वारा बैठक की गई
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-चालू वित्तीय वर्ष में 323 करोड़ 89 लाख का राजस्व वसूला गया हैरांची 12 अक्टूबर (आरएनएस)। समाहरणालय के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन एवं अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल द्वारा राजस्व वसूली, सर्कुलर, नीलाम पत्र, मुकदमा एवं अवैध खनन को रोकने के लिए समीक्षा बैठक की गयी.बैठक में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने बताया कि बिना वैध के ई-परिवहन के परिचालन के संबंध में पिछली बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में परियोजनाओं द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन जारी किया गया है. एम्प्राली प्रोजेक्ट की ओर से बताया गया है कि संबंधित मामले में संलिप्त 06 वाहन ट्रांसपोर्टर शकील अहमद एवं लिफ्टर मनदेव कुमार महतो को काली सूची में डाल दिया गया है.सितंबर माह में जिला खनन कार्यालय द्वारा कुल 6 वाहन 580 सीएफटी बालू, 3 वाहन 1900 सीएफटी पत्थर, 2 वाहन 40 टन कोयला जब्त किया गया है. पुलिस विभाग चतरा द्वारा 48 टन कोयला, 2 वाहन, 200 सीएफटी बालू, 4 वाहन, कुल 17 वाहन एवं 11 लाख 6 हजार 600 रुपये की वसूली की गयी है. वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 135 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई. 265 वाहन जब्त किए गए. 16 लाख 34 हजार 500 रुपये की वसूली की गई. वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 42 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई, 115 वाहन जब्त किए गए, 21 लाख 86 हजार 342 रुपये की वसूली की गई. वित्तीय वर्ष 23-24 में जब्त किये गये 33 वाहनों के राजस्व के लिए उपायुक्त न्यायालय में याचिका दायर की गयी है. चतरा जिले में स्थित पत्थर खनन पट्टे की मापी कर निर्धारित मात्रा से अधिक निकालने पर कुल 6 करोड़ 88 लाख की वसूली की गयी है. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 323 करोड़ 89 लाख का राजस्व वसूला जा चुका है.अपर समाहर्ता ने खनन विभाग, परिवहन विभाग, मत्स्य विभाग, उत्पाद विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 में अब तक लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व वसूली की समीक्षा की. दिसंबर तक राजस्व वसूली का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. अंचल की समीक्षा में म्यूटेशन, उत्तराधिकार म्यूटेशन, जीएम लैंड सर्वे रिपोर्ट, भू-अर्जन कार्यालय में लंबित मामले, नीलाम पत्र, मुकदमा, लगान वसूली, संदिग्ध जमाबंदी समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. अभियान मोड में लंबित मामलों को निष्पादित करने का आदेश दिया गया।उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर दास, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बिनीता कुमारी, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं योजनाओं से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
Related Articles
Comments
- No Comments...