(रांची)राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मुख्य अतिथि डीसी अबू इमरान ने पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

  • 16-Nov-23 12:00 AM

रांची 16 नवंबर (आरएनएस)। आज जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय चतरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने जिले के पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.मुख्य अतिथि डीसी अबू इमरान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका काम चुनौतियों से भरा है. यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल हमारे अथवा पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लायें। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. वर्तमान समय में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष पत्रकारिता की अत्यंत आवश्यकता है। लोकतंत्र के निर्माण में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने अर्धसत्य और फर्जी खबरों से बचने पर जोर दिया। डीसी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार से बताया।चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने विश्व सूचकांक में भारत की पत्रकारिता की गिरती रैंक पर चिंता व्यक्त की और उपस्थित पत्रकारों को आत्ममंथन करने की सलाह दी. उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडियाÓ विषय पर अपनी राय रखी. चर्चा में भाग लेते हुए डीटीओ इंद्र कुमार ने उदाहरण देकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडियाÓ विषय के गुण-दोषों पर प्रकाश डाला। डीएसपी मुख्यालय केदार राम और डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस मौके पर पत्रकारों में जुलकर नैन, दीनबंधु, सुनील कश्यप, नवीन पांडे, अजीत सिन्हा, सत्येन्द्र मित्तल व मामून रशीद ने अपने विचार व्यक्त किये.कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाईक ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराया. कार्यक्रम के समापन से पूर्व चतरा के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय राम प्रसाद तुलस्यान की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. उपस्थित पत्रकारों ने उग्रवादी हिंसा में मारे गये पत्रकार चंदन तिवारी की पत्नी को नौकरी देने पर डीसी अबू इमरान के प्रति आभार व्यक्त किया. धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार मामून रशीद ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment