(रांची)रेड क्रॉस प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न, संध्या 5 बजे तक खुलेगा कार्यालय
- 29-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
चतरा 29 दिसंबर (आरएनएस)। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भवन चतरा में प्रबंधन समिति की एक बैठक रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में रेड क्रॉस के चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल वाइस चेयरमैन विवेक केशरी, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक में रेड क्रास संचालन के लिए समय सारणी में विस्तार किया गया। विस्तार किए गए समय के अनुसार अब कार्यालय का संचालन सुबह के 9 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा। इसके लिए लैब टेक्नीशियन का कार्य दो शिफ्ट में लिया जाएगा। पहले शिफ्ट के तहत सुमन कुमारी जो 9 से एक बजे तक तथा दूसरे शिफ्ट में विजय कुमार जो एक बजे से 5 बजे तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे । इनके अलावा सभी कर्मी 8 घंटे ड्यूटी देंगें। वहीं बैठक के दौरान सभी कर्मियों को एक एक दिन का साप्ताहिक अवकाश स्वीकृत किया गया है। बैठक के दौरान नव वर्ष पर सभी कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश छोड़कर कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। जबकि कार्यालय आने और जाने का समय भी रजिस्टर मेंटेन करने का निर्देश दिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...