(रांची)रेलवे स्टेशन पर कचरे का ढेर
- 20-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बरहड़वा 20 मार्च (आरएनएस)।। मालदा डिवीजन के बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर इन दोनों जगह-जगह कचरा के ढेर के साथ-साथ पूरा प्लेटफार्म कचरा मय हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है की विते कई दिनों से स्टेशन परिसर के साथ-साथ विभिन्न कार्यालय की साफ सफाई भी नहीं की गई है। उक्त कचरे के कारण हो रहे बदबू से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं सेकंड क्लास वेटिंग रूम में तो रेलयात्री बैठना भी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। जिसके कारण यात्रियों को यहां वहां प्लेटफार्म पर भटकना पड़ रहा है। स्वच्छता का बारे में सीखने वाला रेलवे स्वयं स्वच्छता को ताक पर रखकर बरहड़वा स्टेशन को मानो कचरे में तब्दील कर दिया है। इस दौरान जहां रेल यात्रियों को स्टेशन पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वही यात्रियों के लिए भी काफी मुश्किलें बढ़ गई है, जिसके कारण यात्री प्लेटफार्म पर सोना तो दूर बैठने में भी कतराते नजर आ रहे हैं। बरहड़वा स्टेशन रेलवे प्रबंधक निरंजन कुमार ने बताया कि बरहड़वा स्टेशन का रेलवे कर्मचारी 14 मार्च से पुन: हड़ताल पर रहने के कारण यह समस्या आन पड़ी है। जिसके कारण बिते कई दिनों से साफ सफाई का कार्य ठप है।
Related Articles
Comments
- No Comments...