(रांची)लापता बच्चे का शव मुर्कमनाय दुंदी अहर तालाब से बरामद
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-बच्चे की हत्या कर तालाब मे फेंक देने की जाताई जा रही है आशंका।मरकच्चो/रांची 15 अक्टूबर (आरएनएस)। थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्कमनाय पंचायत के ग्राम टॉंड स्थित रविवार को दुंदीअहर तालाब से एक बच्चे का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान थाना क्षेत्र के मुर्कमनाय टॉंड निवासी राहुल कुमार गोस्वामी पिता इंद्रदेव नाथ गोस्वामी का 4 वर्षीय एकलौता पुत्र शिवम कुमार गोस्वामी के रुप मे किया गया है।मीली जानकारी के अनुसार शिवम एक निजी विद्यालय मे पढाई कर शनिवार दोपहर अपने घर पहुंचा इसके बाद घर वाले उसका स्कूल ड्रेस खोलकर उसे बोतल मे दुध भर कर पीने को कहा।इसी दौरान उसके दादा इंद्रदेव नाथ गोस्वामी घर से बाइक लेकर अपने पुत्र राहुल को बरियारडीह चौक लाने गया था।जब वह घर लौट कर आया तो शिवम को घर पर नहीं देखा गया। इस बीच परिजनों ने आस-पडोस मे खोज-बिन करने लगे यहां तक की शनिवार दिनभर और रात भर शिवम को ढुढते रहे परंतु कहीं उसका पता नहीं चल पाया।परिजनों के मुताबिक इसकी जानकारी शनिवार दोपहर के बाद से लापता होने की सुचना व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दिया गया था।जब रविवार की सुबह खोज -बिन मे परिजन निकले तो देखा की उक्त तालाब मे तैरता बच्चे का शव है।इसकी खबर गांव वालों दिया गया।खबर सुनते ही क्षेत्र मे जगंल मे लगे आग की तरह फैल गई और क्षेत्र समेत आस-पडोस के ग्रामीणों की काफी संख्या मे शव देखने को लेकर भिड जुट गई।और लोगों मे तरह-तरह के चर्चा का विषय बना रहा। ततपश्चात इसकी सुचना मरकच्चो थाना को दिया गया।सुचना मिलते ही इसकी सुचना वरीय अघिकारी को भी दिया गया जहां घटना स्थल पर कोडरमा डीएसपी दिवाकर कुमार, थाना प्रभारी लव कुमार, एस आई शंभू नाथ मिश्रा, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार टोप्पो,समेत भारी संख्या मे महिला पुलिसकर्मी व पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंचे।जहां घटना का जायजा लेते हुए शव को उक्त तालाब से निकालने का प्रयास करने लगे।परंतु शिवम के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को तालाब से बाहर निकालने से मना कर दिया और मांग करने लगे की घटना के कारणों का पता खोजी कुत्ते के द्वारा करवाया जाए।ताकि घटना के कारणों का पता चल सके ।इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों द्वारा हजारीबाग से खोजी कुत्ते समेत टीम को घंटों इंतजार कर बुलाया गया।जहां पुलिस प्रशासन घटना के कारणों का पता लगाने मे जुट गई है।और घटना से संबंधित पुलिस ने परिजनों से राय मशवरा कर शव को तालाब से निकालकर अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा भेज दिया है।वहीं इस दर्दनाक घटना से गांव मे गमगीन समेत परिजनों का रो-रो कर हाल बे हाल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...