(रांची)विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला रीवा की वृत्त चाकघाट एवम रीवा ??में कार्यवाही
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रीवां 29 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग,रीवा द्वारा आज वृत्त चाकघाट एवम रीवा में कार्यवाही की गई।कार्यवाही के दौरान ग्राम चंदई खटिया में सुरभि मांझी के मकान से 100 किलोग्राम महुआ लाहन,प्रद्युम्न मांझी के मकान से 300 किलोग्राम महुआ लाहनग्राम संदोह में चंद्रपाल कोरी के रिहायशी मकान से 12 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा,ग्राम बाबा की बरौली में मुन्नीलाल पटेल की दुकान से 135 पाव प्लेन मदिरा बरामद कर प्रकरण कायम किया गया।*आबकारी दल द्वारा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे चाकघाट बॉर्डर पर थाना प्रभारी चाकघाट ऊषा सोमवंशी एवम अद्र्ध सैनिक बल आई टी बी पी के जवानों के साथ वाहनों की चेकिंग की गई।* **आबकारी दल द्वारा चाकघाट-चंद्रपुर -गढ़ी-जवा रोड में गश्त की गई।* * आबकारी दल द्वारा,गढ़ी,चाकघाट,एवम निपनिया मदिरा दुकान में मदिरा के स्टॉक का वेरिफिकेशन किया गया।* आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु पाठक, अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य आरक्षक ,रमागोविंद सिंहआरक्षक अमित सिंहउमाकांत तिवारी,विद्या सिंह,रवि प्रकाश मिश्रा,पूनम अग्रवालनगर सैनिक मनोज दुबे, सम्मिलित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...