(रांची)शांति समिति की बैठक में त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए

  • 13-Oct-23 12:00 AM

-डीसी एसपी ने सांप्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की-सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की खैर नहीं: जिला प्रशासनरांची 13 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी त्योहारों के मद्देनजर आज समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त अबू इमरान एवं पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की नेतृत्व बैठक हुई. हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने को लेकर दिये गये आवश्यक निर्देश. विधि व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी. सप्तमी से दशमी तक कुछ सड़कों को वन-वे करने, विसर्जन जुलूस की समय सीमा तय करने, सफाईकर्मी नियुक्त करने, बैरिकेडिंग, प्रकाश/पेयजल सहित अन्य सुझावों पर चर्चा की गयी.विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपायुक्त ने संबंधित बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी को त्योहारों के दौरान मिलने वाली किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के समय से ही त्योहारों का मौसम शुरू हो जाता है. लगभग सभी बुद्धिजीवी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाते हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभद्र अफवाहें फैलाकर सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश करते हैं। ऐसे उपद्रवियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिला प्रशासन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी नजर रख रही है. आपत्तिजनक पोस्ट या झूठी अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने त्योहारों के दौरान गड़बड़ी फैलाने और अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कृत्य न करे कि प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े. किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर समय रहते इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। किसी को भी कानून हाथ में लेने की जरूरत बिल्कुल नहीं है. इसके अलावा सभी तालाबों में डूबाव जलस्तर को चिन्हित कर बैरिकेडिंग करायें। ताकि विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके. पंडाल में अग्निशमन यंत्र के साथ ही निकास द्वार को बड़ा और दुरुस्त रखने को कहा गया. किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में संबंधित पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष/सदस्यों पर कार्रवाई की जायेगी.बैठक में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा अविनाश कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बिनीता कुमारी, कार्यपालक अभियंता.पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अजय सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य के रूप में जिले के गणमान्य व्यक्ति सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment