(रांची)शिक्षा की अलख जगा रहा देवी महतो स्मारक इंटर कॉलेज
- 17-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
-52 विद्यार्थियों से शुरू किया सफर ,अब है 2,147 विद्यार्थी-स्वर्गीय देवी महतो के परिजनों ने अपनी 2 एकड़ जमीन महाविद्यालय के लिए दान दे दी -चुनाव जीत विधायक जगरनाथ महतो सबसे पहले की कालेज की स्थापनारांची 17 दिसंबर (आरएनएस)। देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय नावाडीह प्रखंड के लिए हृदय समान है । वर्ष 2006 में पहले इस प्रखंड के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा सपना के समान था । खास कर लड़कियों को पढाना अभिभावक सहित छात्राओं के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था । लेकिन अब फिजा बदल गई है। शिक्षा का महत्ता पर ध्यान रखते हुए महाविद्यालय की स्थापना के लिए डुमरी के तत्कालीन विधायक जगरनाथ महतो ने पहल की, तो जमीन दान देने के लिए स्वर्गीय देवी महतो के परिजन सामने आ गए । उन्होंने मात्र देवी महतो के नाम से कॉलेज की स्थापना किए जाने की शर्त पर अपनी 2 एकड़ जमीन महाविद्यालय के लिए दान दे दी । इसकी सराहना आज नावाडीह ही नहीं अपितु दूरदराज के क्षेत्र में भी की जाती है। वर्ष 2006 में यहां प्राचार्य चंद्रिका प्रसाद नेतृत्व 52 विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय का सफर शुरू किया गया । जिसने आज 2,147 के आंकड़े को छू लिया । कालेज में विभिन्न विषय के प्रोफेसर व शिक्षकेत्तर कर्मचारी कार्यरत है । 14 कमरों के आलावे चार हाँल बनाए गए है । कालेज कैम्पस भी काफी बडा व बेहतर है । 50 बेड के छात्रावास भवन भी हैं । रसायन, भौतिक व जीव विज्ञान कि प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष व पुस्तकालय भी समृद्ध है। कालेज खुलने के बाद क्षेत्र में शिक्षा का माहौल बदला। गाँव की छात्राओं को प्लस टू की पढाई मे काफी सहुलियत मिली ।शासी निकाय कर रहा है कुशल संचालन : इस महाविद्यालय के कुशल संचालन के लिए शासी निकाय का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष पद पर मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी के अलावा सचिव ठाकुर महतो, सदस्य जिला शिक्षा पदाधिकारी बोकारो, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, प्राचार्य दिनेश प्रसाद, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग, शिक्षक प्रतिनिधि सुरेन्द्र महतो अहम भूमिका निभाते हैं ।यहां विद्यार्थियों के लिए कई सुविधाएं : कॉलेज में निर्धन छात्र को नामांकन कराने पर 25 फिसदी छूट हैं । बस सुविधा, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, 25 कंप्यूटर सेट आदि की सुविधा उपलब्ध है । यही कारण है कि यहां के सफल होकर कई छात्र-छात्राएं विभिन्न तकनीकी संस्थानों में अपना भविष्य उज्जवल करने तथा महाविद्यालय का नाम रोशन करने में लगे हुए हैं।ये लोग थे जमीन दानकर्ताकॉलेज निर्माण के लिए स्वर्गीय देवी महतो के पुत्र स्व गिरधारीराम महतो, सोमर महतो सहित स्वर्गीय भागीरथ महतो, स्वर्गीय सोमर महतो, स्वर्गीय कैलाश महतो, स्वर्गीय चुरामन महतो के परिजनों ने भी स्वेच्छा से जमीन दान दी थी ।ज्ञान की ज्योति बिखेर रहा कॉलेज- प्राचार्य दिनेश प्रसाद ने कहां की यह कॉलेज नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में ज्ञान की ज्योति बिखेर रहा है । विद्यालय संस्थापक विधायक जगरनाथ महतो शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों सहित अन्य सभी लोगों के सहयोग से कॉलेज में बीते समय में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं । कॉलेज सभी मापदंडों को पूरा कर रहा है । बच्चों की बेहतर से बेहतर शिक्षा देना उद्देश्य हैं । उनकी कामना है कि कॉलेज के विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करें।2008 में मिली थी स्थापना अनुमति : वर्ष 2006 -08 में मात्र 52 विद्यार्थियों के साथ पढ़ाई शुरू हुई सत्र 2007-09 मे विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाकर 150 हो गई जो मात्र कला संकाय में संबंध थे । 2008 में कॉलेज की स्थापना अनुमति मिली । सत्र 2008 सत्र में कला वाणिज्य विज्ञान संकाय एवं में विद्यार्थियों की संख्या 345 बढ़कर हो गई, 2009 सत्र में विद्यार्थियों की संख्या और भी 412 पर पहुंच गई वर्ष 2010 में तीनों संकाय में विद्यार्थियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई । वर्तमान में 2,147 छात्र छात्राऐं अध्ययनरत है ।देवी कॉलेज का स्थापना दिवस आज : देवी महतो स्मारक इन्टर महाविद्यालय नावाडीह का 18 दिसंबर को 18वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा । स्थापना दिवस के दिन कॉलेज परिसर में यहां अध्धयनरत छात्र छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाऐगे । बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी शामिल होगी । यह पहला मौका है जब कॉलेज के स्थापना दिवस पर इसके संस्थापक स्व जगरनाथ महतो की कमी लोगों को खलेगी ।
Related Articles
Comments
- No Comments...