(रांची)संस्कार भारती द्वारा मनाया गया कला उत्सव समारोह

  • 03-Dec-24 12:00 AM

रांची 3 दिसंबर (आरएनएस)। कला साहित्य एवंसंस्कार को समर्पित अखिलभारतीय संस्था संस्कार भारती कीरांची महानगर इकाई की ओर सेकला उत्सव समारोह का आयोजनवाई बी एन पब्लिक स्कूल केसभागार में संयोजित हुआ। ध्येयगीत से प्रारंभ इस कार्यक्रम में दीपप्रज्ज्वलन संस्कार भारती झारखंडप्रान्त के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमारअंकन,प्रान्त के महामंत्री संजयकुमार श्रीवास्तव,वाइ बी एन केचेयरमैन रामजी यादव एवं नगरमंत्री शशिकला पौराणिक नेकिया।गणेश वंदना अपने मधुर स्वरमें डर सुरिंदर कौर नीलम ने की।इस अवसर पर संगीत विधा केअंतर्गत जयप्रकाश सिंह,अवनींद्रसिंह अमरेंद्र प्रसाद यादव एवं उमेशचौधरी ने शास्त्रीय गायन कीविभिन्न कलाओं में अपनी प्रस्तुतिसे मुदित किया। वहीं सूरजश्रीवास्तव एवं सदानंद सिंह यादव नेलोकगीत एवं सीमा सिन्हा ने भोजपुरीमें श्रींगारिक लोक गीत से समारोहकी प्रतिष्ठा में चार चांद लगा दिया।इस अवसर पर रांची आयोजित कविसम्मेलन में डॉ सुरिंदर कौर नीलम कीभावना इस तरह प्रकट हुई नजरों सेगिराती, कभी सम्मान दिलाती, येबोली हमारी सही पहचान कराती।दूसरी ओर रेणु झा रेणु ने गांव औरप्रेम पर अपनी रचना मैं कहा किसाजन चलो न अपने गांव बैठेंगेपीपल छांव, वहां तुम होगे और होगातेरा प्यार। रिश्तों की जद्दोजहद पर संगीता सहायअनुभूति के उद्गार कुछ यूं निकले रिश्ताफांस सा चुभ रहा है,यकीनन! नजरों से कोई उतर रहा है।इनके अलावाकल्याणी झा कनक ,अनुपम श्री, प्रतिभा मिश्र पुष्पापाण्डेय, निर्मला करण मधुमितासाहा, सीमा सिन्हा मैत्री, मीरासिंह, अर्पणा सिंह पूनम वर्मा,पुष्पा सहाय गिन्नी, सुनीताअग्रवाल, विभा वर्मा वाची,सुमिता सिन्हा, रंजना वर्मा उन्मुक्त,खुशबू बरनवाल सीपी, चंद्रिकाठाकुर देशदीप एवं ऋतुराज वर्षा नेभी अपनी कविताओं से समांबांधा।समारोह में प्रान्त नाट्य संयोजकराकेश रमण, चित्रकला संयोजकविश्वनाथ प्रसाद, रांची महानगरके कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोषप्रसाद, भरत अग्रवाल, मधुरेशचंद्रा, वीना चंद्रा, कुमकुम गौड़एवं अशोक गौड़ तथा गौरीशंकर शर्मा के अलावा बड़ीसंख्या में लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालनआशुतोष प्रसाद एवं शशिकलापौराणिक ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment