(रांची)सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा राउंड 09 से

  • 05-Oct-23 12:00 AM

सफल संचालन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स का उपायुक्त ने की बैठक,दिया आवश्यक दिशा- निर्देशबोकारो 5 अक्टूबर (आरएनएस)। सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का तीसरा राउंड आगामी 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक चलाया जायेगा। जिसमें 0.5 वर्ष के छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण पूरा किया जाएगा। इसके सफल संचालन को लेकर गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी.,सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे। बैठक में अभियान को लेकर तैयार माइक्रोप्लान पर विस्तार से चर्चा किया गया। उपायुक्त ने मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम एवं दूसरे राउंड में प्रखंड वार प्रदर्शन पर भी विस्तार से समीक्षा की और सभी को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। जिन प्रखंडों का प्रदर्शन बेहतर नहीं था उन्हें हिदायत दिया कि वह तीसरे राउंड में अपने प्रदर्शन में आवश्यक सुधार लाएं। लक्ष्य के अनुरूप चिन्हित शत प्रतिशत बच्चों/गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित डब्ल्यूएचओ के डा. अमोल ने मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के सफल संचालन को लेकर की गई अब तक तैयारियों को बताया। कहा कि सभी एएनएम एवं संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की भी बैठक सभी बीडीओ की अध्यक्षता में कर ली गई है। सभी सीएचसी स्तर पर दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गई है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि अभियान 09 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से शुरू होगी, इससे पहले सभी को दवा ससमय उपलब्ध हो जाएं। ताकि चिन्हित शत प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवर्ती महिलाओं का टीकाकरण हो सकें। उन्होंने प्रखंड मुख्यालय से दुरस्त एवं व्यवस्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों में कोल्ड चैन स्थापित करने के दिशा में कार्य करने को कहा। ताकि दवाओं की पहुंच केवल सीएचसी तक ही नहीं रहें। टीकारण से संबंधित जन जागरूकता को लेकर व्यापक प्रचार – प्रसार करने को संबंधितों को निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित सीडीपीओ/महिला पर्वेक्षिकाओं को अभियान को सफल बनाने को लेकर जरूरी निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषक क्षेत्र के ऐसे चिन्हित बच्चों के अभिभावकों एवं गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने के साथ उन्हें सभी टीका लेने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नूर आलम खान, बेरमो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मधु, नावाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, जिला परामर्शी मो0 असलम, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment