(रांची)सनरेज के दिलावर ने शिक्षक परीक्षा में मिली सफलता

  • 13-Mar-25 12:00 AM

पालोजोरी 13 मार्च (आरएनएस)। मोहम्मद दिलावर ने बीपीएससी द्वारा आयोजित इंटर स्तरीय शिक्षक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। 2013 में सन रेज से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले दिलावर ने अपने मेहनत के बदौलत पर सफलता प्राप्त कर सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया है। छैलापाथरगांव के मोहम्मद असगर के पुत्र दिलावर ने माध्यमिक परीक्षा में 78.8त्न अंक प्राप्त किया था । सफल होने पर सनरेज स्कूल के निदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि हमारे विद्यार्थी निरन्तर सफल हो रहे हैं , जो नौनिहालों के लिए सीख है। साथ ही प्रवीण कुमार ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और सफलता अवश्य मिलती है , जिनके सपनों में जान होती है और जो कड़ी मेहनत करते रहते हैं , पिछले वर्ष भी आरिफ रज़ा नाम के विद्यार्थी ने इंटर स्तरीय परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पालोजोरी श्रीमती अनारकली इंटर कॉलेज में पदस्थापना की है। हमारे सैकड़ों विद्यार्थी शिक्षक बन कर राष्ट्र निर्माण में लगे हुए हैं। वहीं पूनम गुप्ता,आलम अंसारी, निशिकान्त मिश्रा, बिरेन्द्र शाही, लक्ष्मण प्रसाद, अभय कुमार, अशोक कुमार,मृत्युंजय ब्यास, रवि सिंह, नलिन चंद्र झा सहित सभी शिक्षक -शिक्षिका ने हर्ष व्यक्त करते हुए सफल विद्यार्थिओं के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment