(रांची)सम्मान फाउंडेशन झारखण्ड सरकार डायल 108 कर्मियों को करेगा बड़ी संख्या में छंटनी?

  • 05-Nov-24 12:00 AM

रांची 5 नवंबर (आरएनएस)। झारखण्ड स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित डायल 108 मैं सूत्रों से पता चला है कि बड़ी संख्या में डायल 108 कर्मियों को छंटनी कर निकाला जाएगा चूंकि एक दिसंबर से पुरानी संस्था एमरी ग्रीन हेल्थ सर्विस सम्मान फाउंडेशन को सभी एंबुलेंस हैंडओवर कर देगी ओर नए तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।डायल 108 सदर रांची के कर्मियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर उन्होंने बताया कि सम्मान फाउंडेशन बहुत ही कम पैसों मैं टेंडर ले लिया है इसलिए वह संस्था चार लोगों की जगह सिर्फ दो लोग से ही चौबीस घंटे काम करवाने की मूड बना चुकी है साथ ही वेतन में भी कटौती करेगा।क्या? कहते है 108 संघ अध्यक्षसंघ के अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी भी कर्मी को अगर नई कंपनी निकालता है हम सभी लोग 108 ऑफिस के बाहर आत्महत्या कर लेंगे क्योंकि हमलोगो सात सालों से काम कर रहे है हमारा परिवार किया भूखे मरेगा हर बार नई कंपनी आती है ट्रेनिंग के नाम पे 25000 हजार लिया जाता है हमलोग कहा से दे पाएंगे अगर किसी भी कर्मी को निकाला जाता है तो हमलोग पहले से ज्यादा एक जुट है हम सभी के पास आत्महत्या अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।क्या मांगे है -हमें मेघालय के तर्ज पर झारखंड सरकार अपने अंदर शामिल करे।हमें एक अक्टूबर से लागू नियमित वेतन का भुगतान किया जाए।हमें पीएफ ईएसआई दिया जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment