(रांची)सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कई योजनाओं का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन

  • 18-Dec-23 12:00 AM

मरकच्चो 18 दिसंबर (आरएनएस)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार फेज 3 कार्यक्रम का आयोजन मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरनानगर पंचायत भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ 11:00 बजे से हुआ जिसमें स्थानीय मुखिया ललिता देवी,पंचायत समिति सदस्य शमसुल खान, मुखिया प्रतिनिधि देवनारायण यादव के द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ? किया गया । कार्यक्रम के तहत शिविर में अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना , मनरेगा, वन प्रमंडल कोडरमा ,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जेएसएलपीएस, महिला एवं बाल विकास , पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किये गये ।वहीं स्थानीय मुखिया ललिता देवी ने लोगों से बढ़चढ कर शिविर में भाग लेने की अपील किया तथा कहा की लोगों को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ उठाना चाहिए और सभी अहर्ता प्राप्त पंचायत वासियों को शिविर में आवेदन देकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि देवनारारायन यादव ने कहा की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम झारखण्ड सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। लोग भारी संख्या में आवेदन के साथ शिविर में आ रहे हैं। सरकार जन समस्याओं के प्रति गंभीर है। मुखिया ललिता देवी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन अद्वितीय है । कोई भी योग्य लाभुक न छूटे इस ध्येय से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया है।वहीं इस दौरान 5-5 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से मनरेगा जॉब कार्ड, संवर्धन योजना की स्वीकृति, सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना एवं साइकिल वितरण योजना के तहत ?4500 का डेमो चेक , स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पहचान पत्र, धोती - साड़ी एवं कंबल का वितरण किया गया। वहीं मौकेपर पंचायत सचिव स्याम सुंदर बर्मा, रोजगार सेवक राज कुमार दास के साथ साथ शिविर में प्रखंड के कई पदाधिकारी एवं सैकड़ो पंचायतवासी उपस्थित थे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment