(रांची)सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर माघी मेला का आयोजन
- 04-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
सिल्ली 4 फरवरी (आरएनएस)। सिल्ली प्रखंड अंतर्गत हरवाडीह गांव में माघी मेला समिति हरवाडीह की ओर से सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर माघी मेला का आयोजन किया गया। मेले में काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमी रही।माघी मेला समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत महतो,कोषाध्?यक्ष चंचल महतो और साथ ही मेला समिति कार्यकारिणी समिति के सदस्?य गण द्वारा मेले में भाजपा के मित्र मंडल संयोजक राजेंद्र प्रसाद साय, महामंत्री चन्दन गोस्वामी,अविनाश महतो, श्याम महतो, सुभाष महतो, समीर महतो, कालेश्वर मोदक, आवाम भाजपा कार्यकर्ताओं को मेला समिति द्वार भव्य स्वागत किया गया। इस मेले में भाजपा के मंडल संयोजक राजन प्रसाद साय प्रोत्साहन राशि देकर पांता नाच कलाकारों को सम्मानित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...