(रांची)सरस्वती पूजा मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित

  • 31-Jan-25 12:00 AM

सिल्ली/रांची 31 जनवरी (आरएनएस)। सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर शुक्रवार को सिल्ली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ! बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर हासे उरांव ने की ! पूजा आयोजन को लेकर सभी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए. सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर एवं मुरी थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने पूजा के आयोजन को लेकर हाई कोर्ट के ध्वनि प्रदूषण से आदेश से अवगत कराया ! अधिकारियों ने सदस्यों से आग्रह किया कि अपने आसपास के इलाकों में पूजा के आयोजन पर सभी सदस्य निगरानी रखें ! अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का ने कहा कि सरस्वती पूजा का आयोजन मुख्यत विद्यार्थी वर्ग के युवा ही शामिल रहते है इसलिए उनको शांति पूर्ण आयोजन के लिए जरूरी सलाह जरूर दें. इसमें रात के दस बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाये. सड़कों पर पंडाल नहीं लगाएं. डीजे नहीं बजाएं. विसर्जन के समय विशेष अनुशासन का ध्यान रखें ! कोई तरह की अव्यवस्था की सूचना पुलिस को अविलंब दें. प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक ने भी समाज जरूरी सलाह दिए. मौके पर अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का, नागेंद्र नाथ गोस्वामी, गोकुल महतो, जसरुद्दीन मोमिन, फारूक मोमिन, भागवत सोनार, रमजान, अरविंद कुशवाहा, फकरुद्दीन, मनोज साव, गोपाल केडिया, संचालन मो फारूक ने किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment