(रांची)सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन ने निकाला पैदल मार्च
- 22-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
चतरा 22 दिसंबर (आरएनएस)। लोक सभा में सांसदों के नीलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च पोस्ट ऑफिस से लेकर समाहरणालय तक निकाली गई। मार्च के दौरान गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की तानाशाही और हिटलर शाही नहीं चलेगी, जैसे नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसदों के द्वारा संसद में सवाल पूछने के दौरान सांसदों को निलंबित कर दिया गया।जो केंद्र सरकार की तानाशाही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी। उन्होंने उपराष्ट्रपति के ऊपर किजिए गए टिपण्णी के सवाल पर कहा कि आज तक हमारे राज नेताओं ने कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं राहुल गांधी जी पर सफाई दी।कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे, जेएमएम जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति, राजद जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव के साथ कांग्रेस जिला महासचिव राज वीर संयुक्त रूप से कर रहे थे।बाईट -- कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद दुबे
Related Articles
Comments
- No Comments...