(रांची)सांसद संजय सेठ ने संसद के शून्यकाल के दौरान स्वर्णरेखा नदी के प्रदूषण पर जताई चिंता, सरकार से बचाने की लगाई गुहार

  • 05-Dec-23 12:00 AM

रांची 5 दिसंबर (आरएनएस)। रांची के सांसद संजय सेठ ने स्वर्णरेखा नदी के प्रदूषण पर संसद में चिंता जताई है। स्वर्णरेखा नदी के प्रदूषित होने और उसे स्वच्छ करने के मामले को सांसद संजय सेठ ने आज शून्य काल के दौरान लोकसभा में उठाया। सदन में सांसद संजय सेठ ने स्वर्णरेखा नदी की प्राचीन संस्कृति और धार्मिक महत्व का जिक्र करते हुए सरकार से इसे बचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि 474 किलोमीटर लंबी इस नदी को अगर समय रहते प्रदूषण से नहीं बचाया गया तो जल्दी यह नदी एक नाला बनकर रह जाएगी अत: सरकार से आग्रह है कि स्वर्णरेखा नदी को बचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment