(रांची)सीआरपीएफ जवान ने अपनी ही राइफल से गोली चला कर ली आत्महत्या

  • 26-Dec-23 12:00 AM

झुमरा के निकट रहावन कैंप में तैनात थे रामबाबू राय बेरमो 26 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ के निकट सीआरपीएफ के रहावन कैंप में तैनात 26वीं बटालियन के जवान रमाबाबू राय (40 वर्ष) ने अपनी ही राइफल से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली. रहावन ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे सीआरपीएफ कैंप में जवान रामबाबू राय ने अपनी राइफल से गोली चला ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ओपी प्रभारी ने रहावन कैंप पहुंचकर घटना की जानकारी ली. जवान रामबाबू राय रामगढ़ जिले के पतरातू के चोरधरा के रहने वाले थे. उनके दो बच्चे हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में कराया. ओपी प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment