(रांची)सीएम डिस्ट्रिक्ट स्कूल ऑफ एक्सेलेंस चतरा आज पुन: रणक्षेत्र में हुआ तब्दील
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-तीसरी क्लास की छात्रा ने कहा स्कूल में जब सर लोग सुरक्षित नहीं है तो हम लोगों का किया होगारांची 9 अक्टूबर (आरएनएस)। सीएम हेमंत सोरेन का ड्रीम प्रोजेक्ट सीएम डिस्ट्रिक्ट स्कूल ऑफ एक्सेलेंस चतरा में केजी टू टुवेल्व तक की शिक्षा सीबीएसई बोर्ड के तहत संचालित है।लेकिन पिछले 15 दिनों से छात्रों की आपसी रंजिश के कारण स्कूल रणक्षेत्र में तब्दील हो रहा है।आज छात्रों की दो गुटों में पुन: जम कर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में बाजाब्ता बहरी युवकों का भी प्रवेश हुआ। देखते ही देखते एक गुट के छात्रों को दूसरे गुट के छात्रों एंव बाहरी युवकों ने जम कर पिटाई की। इस घटना में स्कूल के शिक्षक को भी अपमानित करने का काम किया गया। सूचना मिलते ही डीईओ दिनेश मिश्रा और सदर थाना पुलिस स्कूल में प्रवेश किया। परंतु समाचार लिखे जाने तक समस्या के स्थायी समाधान की अधिकृत सूचना नहीं है। तीसरी क्लास की एक नन्हीं छात्रा ने कहा कि स्कूल में जब सर लोग सुरक्षित नहीं है तो हम लोगों का किया होगा।चतरा नगर परिषद क्षेत्र में डीएवी, मिशन, गॉडफ्रे, इंदुमती टिबरेवाल ऐसे कई स्कूल हैं।परंतु डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कुल ऑफ एक्सेलेंस में जो घटना घट रही है, उससे स्कूल प्रशासन की लचर व्यवस्था को दर्शाता है। ऐसे हालत में नन्हीं छात्राओं समेत बड़ी छात्राओं पर असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न होना स्वभाविक है। मारपीट की घटना स्कूल कम्पस में क्रिकेट खेल में बैटिंग को लेकर कुछ दिन पूर्व हुआ था। उसके बाद से छात्रों में रंजिश बढ़ता ही रहा। आज उस रंजिश के कारण पुन: मारपीट की घटना घटी। घटना की सूचना मिलने के बाद डीईओ दिनेश मिश्रा ने शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी घटना में शामिल छात्रों के प्रति जो भी निर्णय लेगी मैं उस निर्णय के साथ हूं। मैनेजमेंट कमेटी के सचिव स्कूल के प्रधानाचार्य इन दिनों ट्रेनिंग में हैं। कब मैनेजमेंट कमेटी की बैठक होगी और इस तरह की घटना की पूर्णाविर्ती नहीं होगी कहना मुश्किल है।
Related Articles
Comments
- No Comments...